जिले में नहीं थम रहा नशीली दावों का कारोबार, पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना जांजगीर और साइबर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान सन्नू कश्यप (33 वर्ष), निवासी ग्राम मुड़पार, थाना नवागढ़, जिला जांजगीर-चांपा के रूप में हुई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि केरा रोड स्थित पुलिस पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में नशीली टैबलेट लेकर बिक्री करने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर रेड कार्रवाई की, जहां आरोपी बुलेट मोटरसाइकिल के साथ संदिग्ध अवस्था में मिला। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 4 हजार 320 नग पाइवोन स्पा प्लस नशीली टैबलेट जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग ₹42,768 आंकी गई है।

इसके अलावा आरोपी के पास से ₹8,000 नकद, एक मोबाइल फोन, और बुलेट मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 21(C), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि जिले में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और इस तरह के अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।