क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपासक्ती

तेज रफ्तार स्कार्पियो नहर में गिरी, दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

मालखरौदा। सक्ती जिले से बड़ी खबर सामने आई है…मालखरौदा थाना क्षेत्र के पोता गांव के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक ग्राम कुसमूल के निवासी थे। रात करीब 11 बजे से 12 बजे के बीच एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन पोता की शराब भट्ठी के पास अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।

वाहन में कुल 6 लोग सवार थे। हादसे में ड्राइवर और एक नाबालिक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, स्कॉर्पियो कोरबा से एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर ग्राम कुसमूल लौट रही थी। इसी दौरान पोता गांव के पास नहर किनारे पहुंचते ही वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और स्कॉर्पियो सीधे नहर में जा गिरी।

घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस व 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस टीम और पुलिस ने मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया और सभी को नहर से बाहर निकाला। सभी घायलों को शक्ति अस्पताल भेजा गया, लेकिन उपचार के दौरान ड्राइवर और एक नाबालिक की मौत हो गई,

थाना प्रभारी मालखरौदा प्रवीण राजपूत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

वहीं थाना सक्ती में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद मृतकों के गांव कुसमूल में गम का माहौल है।

Leave a Reply