छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

सुप्रसिद्ध बाल पंडवानी गायिका कुमारी उर्मिला निषाद ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया

जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा ब्लाक के ग्राम पंचायत कटघरी में अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति को समर्पित भव्य पंडवानी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध बाल पंडवानी गायिका कुमारी उर्मिला निषाद ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

महिला समिति कंवरपारा-कोटापारा कटघरी द्वारा हर वर्ष दीपावली के अवसर पर छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य और लोकगीतों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार दिवस के साथ जोड़कर और भी खास बना दिया गया।

कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और छत्तीसगढ़ी परंपरा की झलक देखने को मिली। मंच पर उर्मिला निषाद ने महाभारत के प्रसंगों पर आधारित पंडवानी गायन प्रस्तुत किया, जिसमें गीत, अभिनय और तंबूरा की संगत ने दर्शकों का मन मोह लिया।

आयोजक समिति ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल कलाकारों को मंच मिलता है, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी लोक संस्कृति, परंपरा और विरासत से जोड़ने का अवसर भी प्राप्त होता है।

Leave a Reply