छत्तीसगढ़सक्ती

सक्ती के नए पुलिस कप्तान ने किया पदभार ग्रहण, जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने पर दिया जोर

सक्ती। IPS प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने सक्ति जिले के नए पुलिस कप्तान का पदभार संभालने के बाद जिले के पत्रकारों के साथ विशेष चर्चा हेतु पत्रकार वार्ता किया, इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से रायशुमारी भी किया और साथ ही क्षेत्र के समस्याओं और उनमें की जानकारी सकने वाली सुधारों पर विशेष जोर देते हुए कहा कि आप और हम मिलकर सामाज में कानून व्यवस्था को पहले से भी अधिक सुदृढ़ करेंगे ।

इससे पहले नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा जेठा स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया गया।कार्यभार ग्रहण की औपचारिकता पूर्ण करने के बाद पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर (भापुसे) द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियो की परिचयात्मक बैठक ली तथा बैठक में अपनी प्राथमिकताओ से अवगत कराया। सभी थाना/चौकी प्रभारियो को सामुदायिक एवं बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने, थाना पहुंचने वाले फरियादियो से सम्मान-जनक व्यवहार करने तथा अपराधियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। किसी भी थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब (कोचियागिरी) के विरूद्ध जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाने की सख्त हिदायत दी, रात्रि गस्त एवं ग्राम गस्त तथा सायंःकाल पैदल पेट्रोलिंग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। समस्त थाना/चौकी प्रभारी अपने थाने की साफ सफाई एवं रिकाॅर्ड संधारण मे विशेष ध्यान देने तथा स्टाफ के अनशासन एवं उनके वेलफेयर का भी ध्यान दे ताकि स्टाफ पूरे मनोबल के साथ टीम भावना से काम कर सकें।

बैठक उपरांत पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने सक्ती जिले के कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो एवं लोकसभा जांजगीर की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े से सौजन्य भेंट किये। कलेक्ट्रेट कार्यालय से वापस आकर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आमंत्रित जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथियो के साथ परिचयात्मक बैठक की तथा जिले की विभिन्न क्षेत्रो की समस्याओ एवं समाधान के संबंध मे आवश्यक चर्चा कर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने सक्ती जिले में बेहतर पुलिसिंग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply