छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
कार के पीछे से फिल्मी स्टाइल में बाइक को अड़ाया और खिलौना पिस्टल अड़ाकर धमकाया

जांजगीर पुलिस और सायबर टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। बीती 26 अक्टूबर की रात व्यापारी महेंद्र मित्तल जब परिवार के साथ रानीसती मंदिर लछनपुर से लौट रहे थे, तभी खोखसा ओवरब्रिज के पास एक बाइक सवार युवक ने फिल्मी स्टाइल में उनकी कार रोककर खिलौना पिस्टल लहराते हुए धमकाने की कोशिश की और मौके से फरार हो गया। घटना की शिकायत पर एसपी विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में सायबर टीम प्रभारी सागर पाठक के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी कन्हैया कश्यप (25 वर्ष), निवासी चंडीपारा, पामगढ़ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से एक खिलौना पिस्टल, बटनदार चाकू और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 162(2) BNS और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।