तेज रफ्तार कर की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर, दुर्घटना में पिता पुत्र बाल बाल बचे, दुर्घटना के बाद नहर में जा गिरी कार

सक्ती। इस वक़्त की बड़ी खबर मालखरौदा ब्लाक अंतर्गत पोता से है, जहां चरौदी नहर पुल के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक कार नहर में गिरी। दुर्घटना में पिता-पुत्र बाल-बाल बच गए।
जानकारी के मुताबिक, मालखरौदा ब्लॉक के पोता ग्राम में बीती रात करीब 10:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, ओडेकरा निवासी पी.के. चंद्रा अपने बेटे के साथ इंडिगो कार से खरसिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चरौदी की दिशा से आ रही स्विफ्ट कार से पोता नहर पुल के पास आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इंडिगो कार सीधे नहर में जा गिरी।
सौभाग्य से पी.के. चंद्रा और उनका बेटा समय रहते बाहर निकल आए और दोनों की जान बच गई। जबकि स्विफ्ट कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल मालखरौदा अस्पताल रेफर किया गया।
फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय पूर्व सरपंच रूपेश गबेल ने कहा कि इस चौक पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, इसलिए उन्होंने शासन से ट्रैफिक सिग्नल लगाने की मांग की है। दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।