रन फॉर यूनिटी– एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश देता, चांपा में सभी ने एक साथ लगाई दौड़

भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर आज पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।
इसी कड़ी में चांपा नगर में भी “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया, जहाँ अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस जवान, नागरिक और स्कूली बच्चे सभी ने मिलकर देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश दिया।

सुबह का समय, जोश और उत्साह से भरा माहौल…
चांपा के परशुराम चौक से लेकर नगर पालिका तक सैकड़ों नागरिक एकता की दौड़ में शामिल हुए। “भारत माता की जय”, “एकता दिवस अमर रहे” और “वंदे मातरम” के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।
इस अवसर पर पुलिस कप्तान (एसपी), नगर पालिका अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस जवानों ने प्लांट के जवान भी बच्चों और नागरिकों के साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़ लगाई। हर उम्र के लोग — बच्चे, युवा और बुजुर्ग — सभी में गजब का जोश देखने को मिला। हर कोई सरदार पटेल जी को याद करते हुए एक ही संदेश दे रहा था —“देश की एकता में ही हमारी शक्ति है।”

“आज सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर हम सबने यह संकल्प लिया है कि देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को हमेशा बनाए रखेंगे। रन फॉर यूनिटी इसी भावना का प्रतीक है।”
रन समाप्त होने के बाद परशुराम चौक में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। इस शपथ में नागरिकों ने देश की एकता, अखंडता और आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से समाज में सद्भाव, भाईचारा और सहयोग की भावना को बढ़ाने की अपील भी की।

लौह पुरुष सरदार पटेल ने जिस भारत को एक सूत्र में पिरोया,
उसकी भावना आज भी हर भारतीय के दिल में बसती है।
रन फॉर यूनिटी का यह आयोजन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि एकता, भाईचारे और राष्ट्रप्रेम की जीवंत मिसाल बना।
एकता दिवस का यह आयोजन इस बात की याद दिलाता है कि जब देश के हर नागरिक का कदम एक दिशा में बढ़ता है,
तो भारत की ताकत कई गुना बढ़ जाती है।
सरदार पटेल की प्रेरणा से निकली यह दौड़ —
देश को एकता, अखंडता और अमर एकजुटता का संदेश देती रहेगी।
“रन फॉर यूनिटी — एक भारत, श्रेष्ठ भारत!”
“एकता दिवस अमर रहे!”
