छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ द्वारा संभाग स्तरीय अभ्यास वर्ग चांपा में आयोजित

0 पेंशनरों के हितों के लिए संघर्ष के साथ साथ,पर्यावरण संरक्षण,सामाजिक समरसता एवम आत्मनिर्भर भारत बनाने लिया गया शपथ

जांजगीर चांपा। पेंशनरों ,परिवार पेंशनरों के सेवा सुरक्षा के लिए सतत क्रियाशील छत्तीसगढ़ राज्य का एकमात्र राष्ट्रीय स्तर का संगठन भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा दिनांक 26.10.2025 को सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में संभाग स्तरीय पेंशनर्स अभ्यास वर्ग आयोजित किया गया।

अभ्यास वर्ग का विधिवत उद्घाटन वरिष्ठ पेंशनर डॉ व्ही के अग्रवाल सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जांजगीर चांपा के मुख्य आतिथ्य एवं प्रकाश अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के विशिष्ठ आतिथ्य में भारत माता की पूजा अर्चना करके किया गया। उद्घाटन सत्र में प्रतिभागी पेंशनरों को संबोधित करते हुए डॉ व्ही के अग्रवाल ने कहा कि मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ पेंशनरों के हितों के लिए न केवल संघर्ष कर रहा है अपितु राष्ट्र हित और समाज हित में भी महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।विभिन्न आयामों को जन समुदाय के बीच लाने के लिए पेंशनरों का अभ्यास वर्ग आयोजित कर रहा है।पेंशनरों को अभ्यास वर्ग के माध्यम से नई नई जानकारियां दे रहा है।भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश का कार्य अन्य पेंशनर संगठनों से बेहतर है।विशिष्ठ अतिथि प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने पेंशनर एवम परिवार पेंशनर की सेवा ,सहायता करके समाज में एक विशेष स्थान बनाया है।उद्घाटन सत्र के पश्चात विषयगत सत्र प्रारंभ किया गया।प्रथम सत्र में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमति द्रौपदी यादव ने पेंशनर और महिला सशक्तिकरण पर विविध जानकारियां दी।प्रदेश महामंत्री अनिल गोल्हानी ने भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के संगठनात्मक संरचना की जानकारी दिया।प्रांतीय कोषाध्यक्ष बी एस दशमेर ने वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दिया। वरिष्ठ पेंशनर ओम प्रकाश साहू जी ने पेंशनर और सामाजिक समरसता विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि देश में आए बहुत से बदलाव के बावजूद भी बहुत से लोग समाज की मुख्यधारा से अलग थलग हैं, उन्हें समाज से जोड़ने का काम पेंशनर साथियों को जिम्मेदारी के साथ करना है।अंतिम विषयगत सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर देवांगन जी ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाना भारत के हर नागरिक का पहला कर्तव्य है। शिक्षा,स्वास्थ्य,आर्थिक,तकनीकी आदि समस्त क्षेत्रों में भारत को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाना है।भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम सबको स्वदेशी वस्तुओं का ही उपयोग करना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव ने कहा कि विगत कई वर्षों से सरकार द्वारा पेंशनरों का शोषण किया जा रहा है।पेंशनरों को महंगाई राहत देने में सरकार पक्षपात कर रही। राज्य पुनर्गठन 2000 की धारा 49(6) की आड़ में सरकार महंगाई राहत का एरियर्स हजम कर रही है।इससे न केवल छत्तीसगढ़ अपितु मध्यप्रदेश के पेंशनरों में सरकार के प्रति गहरी नाराजगी है।सरकार पर नौकरशाह हावी है।नौकरशाह सरकार को पेंशनरों के संबंध में गलत जानकारियां देकर भ्रम की स्थितियां पैदा कर रहे हैं। सरकार का यह दायित्व है कि वह बुजुर्ग पेंशनरों का ध्यान रखे। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ द्वारा आयोजित इस अभ्यास वर्ग में जिला शाखा बिलासपुर के अध्यक्ष राकेश जैन,कोरबा जिला शाखा अध्यक्ष एम एल यादव,सक्ति जिला शाखा अध्यक्ष हरि मिश्रा,रायगढ़ जिला इकाई की ओर से ईश्वर लाल सराफ ने विचार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र कश्यप संभागीय अध्यक्ष एवम वर्ग संयोजक ने किया।आभार प्रदर्शन जांजगीर चांपा जिला अध्यक्ष परमेश्वर स्वर्णकार ने किया।कार्यक्रम के अंत में पार्षद हरीश पाण्डेय,शिक्षक राजीव नयन शुक्ला ,व्याख्याता श्रीमति ज्योति सराफ,चांपा सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनोज मित्तल ,स्वर्ण रजत ब्यवसाई अनिल सुरेश सोनी ,श्याम माधव होम्योपैथिक क्लीनिक के संचालक डॉ लक्ष्मी प्रियम स्वर्णकार के सौजन्य से अभ्यास वर्ग में सहभागिता निभाने वाले 75 पेंशनरों का मोमेंटो भेंटकर सम्मान किया गया।

Leave a Reply