छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जाटा में 52.50 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण सम्पन्न

जांजगीर-चांपा। ग्राम पंचायत जाटा में आज 52.50 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में गुलजार सिंह, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, सूरज बाबा, भगवानदास गढ़वाल तथा अध्यक्षता ग्राम सरपंच चंद्रकला सरवन कश्यप ने की। उपसरपंच एवं पंचगण सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस अवसर पर पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने ग्राम में हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए ग्रामीणों को दीपावली, देवउठनी एकादशी और गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएँ दीं। वहीं, मुख्य अतिथि डॉ. चरणदास महंत ने अपने संबोधन में ग्रामीणों को कृषि के क्षेत्र में अलसी और केला की खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया, ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजित हो सके। उन्होंने कहा कि फसल और उसके डंठलों से वस्त्र निर्माण तक की प्रक्रिया से ग्राम में आर्थिक विकास संभव है।

सरपंच चंद्रकला कश्यप ने ग्राम में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी और आगे की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 41.20 लाख रुपए के अतिरिक्त निर्माण कार्यों का मांग पत्र प्रस्तुत किया। डॉ. महंत ने मांग पत्र को स्वीकार करते हुए मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। अंत में आभार ग्राम सरपंच द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave a Reply