छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल हुए जिले के वरिष्ठ वैज्ञानिक समेत तीन प्रगतिशील किसान

जांजगीर चांपा। क़ृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन व इंदिरा गाँधी क़ृषि विश्वविद्यालय रायपुर के सयुंक्त तत्वाधान में कृषक सभागार में आयोजित प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में क़ृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख डॉ के डी महंत, चंद्रशेखर खरे, क़ृषि विभाग के अनुविभागीय अधिकारी नीलम आजाद और जिले के महंत गाँव के प्रगतिशील किसान दुष्यंत सिंह समेत संदीप तिवारी मेहंदा और बहेराडीह के कृषक दीनदयाल यादव शामिल हुये।

संगोष्ठी का उद्घाटन प्रदेश के महामहिम राज्यपाल रमेन डेका, क़ृषि मंत्री रामविचार नेताम और छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के चेयरमेन चन्द्रहास चंद्राकर, कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष, क़ृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती सहला निगर,छत्तीसगढ़ शासन क़ृषि के संचालक राहुल देव, इंदिरा गाँधी क़ृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ गिरीश चंदेल, उड़ीसा राज्य के पद्मश्री साबरमति दीदी और प्रदेश के क़ृषि वैज्ञानिक, क़ृषि अधिकारी एवं क़ृषि सखी बड़ी संख्या में शामिल थे।

Leave a Reply