Uncategorized

कुर्मी समाज का मंच बना राजनीतिक अखाड़ा, नेताओं ने जमकर की राजनीति

जिला मुख्यालय जांजगीर के आडिटोरियम मे सर्वकुर्मी समाज द्वारा सरदार बल्ल्भ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर ख़ास कार्यक्रम का आयोजन किया गया,, इस कार्यक्रम मे कांग्रेस और भाजपा के मंत्री विधायकों ने भी हिस्सा लिया, दो सत्र मे हुए कार्यक्रम मे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरदार बल्ल्भ भाई पटेल की भारत की आजादी और सामाजिक कार्यो का उल्लेख करते हुए भाजपा पर अनर्गल अफवाह फैलाने का आरोप लगाया,,साथ हीं राज्य सरकार पर किसानों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया।

वही जिले के प्रभारी मंत्री और वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने कहा अगर सरदार बल्ल्भ भाई पटेल को प्रधानमंत्री मंत्री बनाया जाता तो देश का नक्सा कुछ और हीं होता,,उन्होने कहा जिन राजाओ को जोड़ने के लिए  बल्ल्भ भाई पटेल ने प्रयास किया उन्हें भारत मे शामिल कर दिया गया,,और जिस राज्य को कांग्रेस के बड़े नेता जोड़ने मे जुटे थे वह राज्य आज भी भारत मे कैंसर की तरह नासूर बना हुआ है,,सामाजिक कार्यक्रम मे पहुचे नेताओं ने जमकर राजनितिक बयानबाजी कर एक दूसरे की पार्टी को कोसते रहे और सामाजिक एकता कर दावा करते रहे।

बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक ने सामाजिक कार्यक्रमों मे राजनितिक बयान बाजी से बचने और सामाजिक एकता के लिए चर्चा करने की नसीहत दी,,उन्होंने कहा कि जिस स्थान मे राजनीति करना चाहिए उसमे फेल है।

सामाजिक एकता के लिए आयोजित कार्यक्रम मे कुर्मी समाज के जनप्रतिनिधियों ने राजनितिक बयान बाजी और आरोप प्रत्यारोप  करने से नहीं चुके,,वही समाज के लोगो को किसी के बहकावे मे नहीं आने की भी नसीहत दी,,कुल मिला कर सामाजिक एकता के लिए आयोजित इस कार्यक्रम मे जमकर आरोप प्रत्यारोप लगाया।

Leave a Reply