शेयर मार्केट और जमीन डबल मुनाफा देने के नाम पर करोड़ों की ठगी! शिवरीनारायण पुलिस ने पिता–पुत्र आरोपी duo को किया गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। जिले में करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जमीन खरीदी-बिक्री और शेयर मार्केट में निवेश कर रकम डबल करने का लालच देकर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले पिता–पुत्र के इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में
1️⃣ भूपेंद्र कुमार साहू (48 वर्ष)
2️⃣ हिरेंद्र कुमार साहू (21 वर्ष)
दोनों निवासी — बिलारी, थाना शिवरीनारायण शामिल हैं।
कैसे हुई ठगी?
शिकायतकर्ता राजेश कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2023 में भूपेंद्र साहू ने भरोसा दिलाया कि वह जमीन कारोबार करता है और उसका बेटा हिरेन्द्र शेयर मार्केट में बड़े मुनाफे का काम करता है। उसने दावा किया कि निवेश की गई रकम 25 महीनों में डेढ़ से दो गुना होकर वापस मिल जाएगी।
झांसे में आए पीड़ित ने 30 नवंबर 2023 से 25 अगस्त 2024 के बीच कुल ₹1,88,00,000 आरोपियों के खाते में जमा कर दिए। बाद में रकम न लौटाने पर ठगी का मामला सामने आया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप तथा एसडीओपी यदुमणी सिदार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और पुलिस रिमांड पर आगे की जांच भी की जा रही है।