छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब, गांजा और संदिग्ध व्यक्तियों पर कसा शिकंजा

थाना चांपा पुलिस ने थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाते हुए क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई की। थाना चापा से रवाना की गई अलग-अलग टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग और अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए कई स्थानों पर दबिश दी।

रेलवे स्टेशन के पास स्थित मेहंदीपारा बस्ती में घेराबंदी की गई, जहां चेकिंग के दौरान एक महिला के कब्जे से 06 लीटर देशी महुआ शराब बिक्री करते हुए पकड़ा गया। आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक युवक के पास से डेढ़ किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ सख्त NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने बस्ती में घूम रहे 3 संदिग्ध व्यक्तियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया, जिनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। थाना चांपा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply