क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

पुलिस का चल रहा चेकिंग अभियान, यातायात नियमों की अनदेखी करना अब पड़ेगा, महंगा 77 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

वाहन चलाते समय यदि यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। जांजगीर चांपा पुलिस लगातार अभियान चला रही है। पुलिस ने बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले 21 लोगों का चालान काटा। इसी तरह ट्रिपल सवारी चलने वाले 20 एवं तेज गति वाहन चलाने, नो पार्किंग, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने एवं यातायात नियमों का उलंघन करने सहित कुल 77 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर समान शुल्क वसूल किया गया।

इसी तरह शराबी वाहन चालकों के खिलाफ यातायात जांजगीर पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए सात शराबी वाहन चालकों को पकड़ा। उनके वाहनों को जब्त कर शराबियों के विरुद्ध धारा 185 MV ACT के तहत कार्यवाही की गई। एसपी विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए उचित बचाव के लिए यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। 

जांजगीर पुलिस ने अपील की है कि बिना हेलमेट वाहन न चलाएं, तीन सवारी से बचें, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं।ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का उपयोग न करें। तेज गति से वाहन न चलाएं और मॉल वाहक वाहन में सवारी न बैठाए।

Leave a Reply