जांजगीर-चांपा पहुंचे करणी सेना के राष्ट्रीय पदाधिकारी डॉ. राज शेखावत, 7 नवंबर रायपुर महापंचायत के लिए दिया न्योता

जांजगीर-चांपा। करणी सेना के राष्ट्रीय पदाधिकारी डॉ. राज शेखावत मंगलवार को जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर पहुंचे। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उन्होंने बैठकों का आयोजन कर समाज के लोगों से चर्चा की और 7 नवंबर को रायपुर में होने वाली विशाल महापंचायत में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
डॉ. शेखावत ने परंपरागत तरीके से पीला चावल देकर निमंत्रण सौंपा और कहा कि यह महापंचायत क्षत्रिय स्वाभिमान और नारी अस्मिता को समर्पित है।
महापंचायत में देशभर से जुटेगा क्षत्रिय समाज
डॉ. शेखावत ने बताया कि आगामी महापंचायत में छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश से क्षत्रिय समाज के लोग एकत्र होने वाले हैं। कार्यक्रम में समाज से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों और वर्तमान परिस्थितियों पर खुलकर चर्चा होगी।
तोमर बंधु मामले पर बोले—‘जांच न्यायालय पर छोड़ें, पर मानवाधिकार हनन पर कार्रवाई जरूरी’
तोमर बंधु से जुड़े विवाद पर बोलते हुए डॉ. राज शेखावत ने स्पष्ट किया कि—
“इस मामले में करणी सेना दखल नहीं देगी। जाँच न्यायालय कर रहा है और उसके फैसले का सम्मान किया जाएगा।”
हालाँकि उन्होंने पुलिस के कुछ जवानों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि—
“महिलाओं का अपमान और मानवाधिकार का हनन बेहद चिंताजनक है। इसी कारण दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महापंचायत आयोजित की जा रही है।”
दोषियों पर कार्रवाई की माँग होगी मुख्य मुद्दा
महापंचायत में पुलिस द्वारा किए गए कथित दुर्व्यवहार को लेकर शासन से सख्त कार्रवाई की माँग उठाई जाएगी। समाज के लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की गई है।