प्रोफेसर का किडनैप कर बनाया न्यूड वीडियो, फिर मांगे 25 लाख फिरौती

अपहरण और फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। 28 नवंबर 2025 को कुछ लोगों द्वारा खरौद बुलाकर प्रोफेसर प्रोफेसर रामकुमार सिंह कंवर का अपहरण किया गया था। आरोपियों ने उनसे 25 लाख रुपये की मांग की, मारपीट की और दबाव बनाने के लिए उनका न्यूड वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। पीड़ित से 14 लाख रुपये की निकासी भी करा ली गई थी, जिसे प्रोफेसर की सूझबूझ से वापस बैंक में जमा करा दिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन पर थाना शिवरीनारायण की टीम तत्काल सक्रिय हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीमें रवाना की गईं। बारीकी से पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उन्होंने जुर्म स्वीकार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में करन दिनकर, अरुण मनहर, श्यामजी सिन्हा और कार्तिकेश्वर रात्रे शामिल हैं। इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 140(2), 308(2), 309(6), 61(2) के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।