छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

रासेयो शिविर मे जिला संगठक श्री तिवारी ने किया औचक निरीक्षण

चांपा/सुखरीकला। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरीकला का विशेष सात दिवसीय शिविर ग्राम सिधरामपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर मे आहुत की गई ।जिसमे शिविर के पंचम दिवस पर संध्याकालीन समय पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाय के तिवारी के द्वारा शिविर का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए शिवरार्थी स्वयंसेवको को शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए।

शिविर के बौद्धिक गोष्ठी पर चर्चा किये साथ ही साथ शिविर के आवास व्यस्था, भोजन, बिजली -पानी सहित स्थायी परियोजना कार्य के तहत वृक्षारोपण, पचरी सफाई अभियान, चबुतरा निर्माण एवं स्वास्थ्य परीक्षण पर चर्चा किये। तथा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सभी शिवरार्थी स्वयंसेवको एडस मुक्त भारत निर्माण के लिये सपथ ग्रहण कराया गया। रात्रि कालीन शिविर गतिविधियो का आंकलन करते हुए स्वयंसेवको को शिविर सफलता का बधाई देते हुए निरीक्षण कार्य संपन्न किये। इससे पूर्व बौद्धिक गोष्ठी गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ग्राम सिधरामपुर के वरिष्ठ वयोवृद्ध 80 वर्षीय श्रीमति सुवासिन बाई मन्नेवार तथा श्रीमति दुलौरिन बाई मन्नेवार तथा विशिष्ट आतिथ ग्राम सरपंच श्रीमति कविता मरावी एवं केएम यादव पूर्व प्राचार्य ढिटोरी, केके राठौर प्रधान पाठक माशा सुखरीकला, फूलसाय तांब्रे,सीके पटेल माशा सुखरीकला, श्रीमति यशोदा राठौर के आतिथ्य मे महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, पर व्याख्यान किया गया। कार्यक्रम मे मंच संचालन स्वयंसेवक आर्यन टण्डन तथा रघुबीर सिंह कंवर के द्वारा आभार प्रदर्शन सहायक कार्यक्रम अधिकारी एमआर राज के द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने मे रासेयो कार्यक्रम अधिकारी आरके राठौर,शिविर संयोजक डीएल कंवर व्याख्याता केएस कंवर, एलएन सोनकर, श्रीमति अनिता साहू श्रीमति एम अवस्थी, श्रीमति रंजना पाण्डेय, सहित नान बाई प्रधान भृत्य, रघुनाथ बरेठ,भृत्य पुनीतराम ,अरविंद यादव सहित एनएसएस स्वयंसेवक ओमकिशन मन्नेवार,उमेश कुमार, रागिनी बरेठ, सहित सभी स्वयंसेवको तथा पंचायत के पंचगण तथा ग्रामवासीयो का सक्रिय सहयोग रहा।

Leave a Reply