क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

नदी किनारे लगा था जुए का फड़, पुलिस ने दबिश देकर 3 जुआरियों को धरदबोचा, जब्त किए कैश

शिवरीनारायण में नदी किनारे जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई है। छापामारी के दौरान जुआरियों के कब्जे से ₹14 हजार 900 नगद और 52 पत्ती ताश बरामद की गई। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 3(2) जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पकड़े गए जुआरियों में प्यारेलाल कुंभकार, मनोज केवट और  राजेश्वर केवट शामिल हैं। सभी जुआरी शिवरीनारायण क्षेत्र से है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में जुआ गतिविधियों पर अंकुश लगाने की उम्मीद बढ़ी है।

Leave a Reply