PM आवास में भ्रष्टाचार, नाराज ग्रामीणों ने बोला हल्ला, जनपद सीईओ से की FIR की मांग

जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत सपिया में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के कार्यान्वयन में गंभीर अनियमितताओं और फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि योजना के अन्तर्गत जारी किए जाने वाले फर्जी सहमति पत्र, मजदूरी राशि तथा लाभार्थियों की सूची में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की गई है। शिकायत के अनुसार ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा कई पात्र हितग्राहियों के नाम बिना जानकारी के हटाकर अपात्र व्यक्तियों को लाभ दे दिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के 39 हितग्राहियों की राशि पर अधिकारियों ने नियंत्रण कर उन्हें आवास निर्माण के लिए सामग्री उपलब्ध नहीं कराई। मजदूरी राशि का भुगतान भी कथित रूप से गबन करते हुए अन्य मदों में दर्शा दिया गया। इतना ही नहीं, पंचायत सचिव पर ग्रामीणों की शिकायतें सुनने के बजाय अभद्र व्यवहार करने और शिकायतकर्ताओं को पंचायत भवन से बाहर निकालने के भी आरोप लगे हैं।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि पंचायत स्तर पर समय-समय पर जारी होने वाली बैठक रजिस्टर में भी फर्जी हस्ताक्षर किए गए, जिससे कई निर्णयों को कागजों में ही पारित दिखाया गया।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल सभी लाभार्थियों की सूची, मजदूरी भुगतान, सामग्री क्रय-वितरण और रिकॉर्ड की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर FIR दर्ज की जाए तथा गरीब हितग्राहियों को न्याय दिलाया जाए।