प्रदेशाध्यक्ष संजय सिंह ठाकुर का जांजगीर-चांपा प्रवास, नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दी बधाई

0 जिलाध्यक्ष डॉ. रविन्द्र द्विवेदी व जिला सचिव लक्ष्मीनारायण तिवारी से भेंट कर व्यक्त की संगठन को सुदृढ़ बनाने की मंशा
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष उर्जावान, निर्भीक, सक्षम, दबंग, मिलनसार एवं मददगार परम सम्माननीय श्री संजय सिंह ठाकुर जी आज बिलासपुर के अल्प प्रवास के दौरान जांजगीर-चांपा इकाई के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देने पहुंचे।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला जांजगीर-चांपा इकाई के नव निर्वाचित पदाधिकारीगणों ने प्रांत से पधारे प्रदेशाध्यक्ष का पुष्पगुच्छ एवं मालार्चन कर आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।
अत्यंत उल्लेखनीय है कि प्रदेशाध्यक्ष श्री संजय सिंह ठाकुर जी स्वयं प्रबल एवं दृढ़ इच्छा व्यक्त करते हुए जांजगीर-चांपा जिले में प्रांतीय मंत्री के निज निवास पर पधारे, जहाँ उन्होंने नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र द्विवेदी एवं जिला सचिव लक्ष्मीनारायण तिवारी से सौहार्दपूर्ण भेंट की। उन्होंने दोनों पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल एवं सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं प्रदान कीं।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्यपाल द्वारा अलंकृत,शिक्षक एवं संगठन के वरिष्ठ साथी पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र जायसवाल जी विशेष रूप से उपस्थित थे।
प्रदेशाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि नव निर्वाचित टीम के नेतृत्व में जांजगीर-चांपा जिले में संगठन और भी अधिक मजबूत, सक्रिय एवं प्रभावी रूप से कार्य करेगा। उन्होंने संगठन की एकजुटता तथा शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर कार्य करने की बात कही।
उक्ताशय की जानकारी प्रांतीय मंत्री भुवनेश्वर देवांगन ने दी हैं।
