क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

अंतरजिला चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, सोना-चांदी बरामद

जांजगीर-चांपा जिले के थाना चांपा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में अंतरजिला सक्रिय चोर गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने चोरी के एक मामले में दो चोर और चोरी का माल खरीदने वाले सोनार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए, साथ ही सोना गलाने के उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

मामले की शुरुआत 8 नवंबर 2025 को हुई, जब सिवनी चांपा के आनंद विहार कॉलोनी निवासी धनीराम देवांगन ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि पारिवारिक कार्यक्रम से लौटने पर घर का ताला टूटा मिला और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर चोरी हो चुके थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कोरबा से सत्यप्रकाश महंत और मोहन मिंज को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदात स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी किया गया माल उन्होंने सोनार अनिल काले को दिया था। इसके बाद पुलिस ने अनिल काले को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गले हुए आभूषण और उपकरण बरामद किए।

तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश जारी है।