छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

रासेयो ईकाई ने विश्व स्वयंसेवक दिवस पर स्वयंसेवकों का किया सम्मान

0 स्वयंसेवको को मेडल एवं सम्मान पत्र भेट कर किया गया सम्मानित, स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर सेवा का दिया संदेश

चांपा/सुखरीकला। राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई शास उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखरीकला ने 5 दिसम्बर विश्व स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम सम्पन्न कर विद्यालय लौटने पर स्वयंसेवको का सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। संस्था प्रमुख प्राचार्य बीएल चौधरी तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी आरके राठौर व सहायक कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा सभी स्वयंसेवको को मेडल पहनाकर तथा सम्मान पत्र भेट कर सम्मानित किया गया।

सम्मान की इस कड़ी मे कार्यक्रम अधिकारी आरके राठौर तथा सहायक कार्यक्रम अधिकारी एमआर राज व शिविर संयोजक डीएल कंवर को मोमेन्टो तथा सम्मान पत्र भेट किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य बीएल चौधरी ने कहा कि– राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक हमेशा देश सेवा के लिए तत्पर रहते है। रासेयो स्वयंसेवक सेवा के साथ ही साथ नेतृत्व क्षमता, सामाजिक सहयोग के साथ स्वयं के व्यक्तित्व का विकास करते है। कार्यक्रम मे मंच संचालन एस के कालेलकर पीटीआई तथा आभार प्रदर्शन प्राचार्य बीएल चौधरी ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने मे स्वयंसेवक आर्यन टंडन, रघुबीर सिंह कंवर,कुनाल साहू, इशांत तांब्रे, पियुष बैरागी, रागिनी बरेठ, कंचन, सहित विद्यालय के व्याख्यातागण सहित सभी स्टाफ सदस्यो का सक्रिय सहयोग रहा।