छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

मुकुंद टॉकीज के बाहर 4 युवतियों में हुई जमकर मारपीट, लोग बीच बचाव के बजाय बनाते रहे वीडियो

चांपा के मुकुंद टॉकीज के बाहर शुक्रवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब दो युवतियों के बीच अचानक जोरदार मारपीट शुरू हो गई। सिनेमा देखने पहुंचे लोगों के बीच विवाद कुछ ही सेकेंड में गंभीर रूप ले बैठा और दोनों युवतियां एक-दूसरे पर थप्पड़, मुक्कों और बाल खींचकर हमला करने लगीं। मौके पर मौजूद लोग हैरान जरूर हुए, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की पहल नहीं की। अधिकांश लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाते रहे और तमाशबीन बने रहे।

सूत्रों के अनुसार, दोनों युवतियां पहले से एक-दूसरे को जानती थीं और मुलाकात के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। यह घटना सार्वजनिक स्थान पर हुई, जिससे वहां कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद चांपा थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और युवतियों की पहचान की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर समाज में बढ़ती असंवेदनशीलता और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।