छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा में ट्रेलरों का अवैध डाला बढ़ाने का खेल, हाईवे पर बढ़ा खतरा

जांजगीर-चांपा जिले में मालवाहक ट्रेलरों में अवैध रूप से एक से दो फीट तक डाला बढ़ाने का खतरनाक खेल तेजी से बढ़ता जा रहा है। ओवरलोडिंग की सुविधा के लिए किए जा रहे इस अवैध मॉडिफिकेशन पर परिवहन और यातायात विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। हाईवे पर दौड़ रहे इन ट्रेलरों को देखकर साफ होता है कि संचालक अधिक माल भरने के लालच में वाहन की मूल संरचना से खुलेआम छेड़छाड़ कर रहे हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार डाला बढ़ाने से वाहन का सेंटर ऑफ ग्रेविटी ऊपर चला जाता है, जिसके कारण तेज मोड़ों पर ट्रेलर पलटने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। ओवरलोडिंग से ब्रेक, एक्सल और टायर पर अत्यधिक दबाव पड़ता है, जिससे चलने वाले वाहन सड़क पर चलते बम बन जाते हैं। 

मोटर व्हीकल एक्ट स्पष्ट रूप से बिना अनुमति वाहन संरचना में बदलाव को अवैध मानता है और ओवरलोडिंग पर भारी जुर्माना तथा वाहन जब्ती की कार्रवाई का प्रावधान है, लेकिन जिले में यह पूरा रैकेट सक्रिय है।

स्थानीय लोग पूछ रहे हैं कि कार्रवाई कौन करेगा? यदि विभागों ने तुरंत संयुक्त जांच शुरू नहीं की, तो किसी भी दिन एक बड़ा हादसा पूरे जिले को हिला सकता है। हाईवे पर चलता यह अवैध खेल अब सीधे आम नागरिकों की जान के लिए खतरा बन चुका है।