क्राइमछत्तीसगढ़सक्ती

चलते हार्वेटर में अचानक लगी भीषण आग, हार्वेटर आग से जलकर हुआ खाक

सपिया गांव में मंगलवार को धान कटाई के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब चलते-चलते एक हार्वेस्टर मशीन में अचानक भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, फगुरम चौकी क्षेत्र के अंतर्गत धान की फसल कटाई के समय हार्वेस्टर से अचानक धुआँ निकलना शुरू हुआ और कुछ ही क्षण में तेज लपटों ने पूरी मशीन को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

आग इतनी तेजी से फैली कि ड्राइवर को जान बचाने के लिए हार्वेस्टर से कूदकर बाहर आना पड़ा। उसकी तत्परता और सुझबूझ से एक बड़ी जनहानि टल गई। ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पानी तथा मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पूरी मशीन जलकर खाक हो चुकी थी। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, हालांकि मशीन में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना संबंधित विभाग को दे दी गई है।