किसान स्कूल में राज्य स्तरीय भाजी महोत्सव आयोजित, भाजी दीदियों का हुआ सम्मान, कलेक्टर, एसपी और जनप्रतिनिधि हुए शामिल

जांजगीर-चांपा. बहेराडीह स्थित वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में राज्य स्तरीय भाजी महोत्सव आयोजित किया गया. छ्ग में भाजी की बड़ी पहचान है और इसे संजोने का कार्य किसान स्कूल बहेराडीह ने किया है. भाजी महोत्सव के दौरान भाजी प्रतियोगिता भी हुई और 10 महिलाओं को भाजी दीदी के रूप में सम्मान भी किया गया. भाजी महोत्सव के दौरान 60 से ज्यादा तरह की भाजियों की जीवंत प्रदर्शनी लगी और इसे लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह रहा. किसान स्कूल में द्वितीय बरस आयोजित इस भाजी महोत्सव में ओड़िसा, झारखंड के साथ ही छग के कई जिलों के किसानों ने शिरकत की.
किसान स्कूल के राज्य स्तरीय भाजी महोत्सव में कलेक्टर जन्मेजय महोबे, एसपी विजय पांडेय, सक्ती जिला पंचायत की अध्यक्ष द्रौपदी चंद्रा और पामगढ़ की पूर्व विधायक इंदु बंजारे, मोनू कश्यप, वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र तिवारी, जांजगीर सीएसपी योगिताबाली खपर्डे, अजाक्स डीएसपी सतरूपा तारम, जनपद सदस्य चुड़ामणि राठौर, सरपंच चंदा कश्यप समेत अन्य अतिथि शामिल हुए. यहां सभी अतिथियों ने किसान स्कूल की अनोखी पहल की तारीफ की, क्योंकि छग में ऐसा आयोजन और कहीं नहीं होता, इसलिए इस अनोखे आयोजन की खूब चर्चा रही. अतिथियों ने कहा कि छग में यह पहली जगह है, जहां बड़ी संख्या में भाजी को संरक्षित किया गया है. इस तरह भाजी महोत्सव, मील का पत्थर हो गया है. कार्यक्रम का संचालन जया अग्रवाल, श्रीया अग्रवाल और आभार प्रदर्शन उद्यान विभाग की अधिकारी प्रियंका सेंगर ने किया.

इस अवसर पर संचालक दीनदयाल यादव, बलौदा जनपद की पूर्व उपाध्यक्ष नम्रता राघवेंद्र नामदेव, विधायक प्रतिनिधि राघवेंद्र नामदेव, गिरवर पटेल, नवाचारी कृषक रामाधार देवांगन, पत्रकार मनोज थवाईत, चोरिया स्कूल के प्राचार्य अमृतलाल साहू, पामगढ़ की शिक्षिका रामशिला कश्यप, जांजगीर के शिक्षक दिलीप साहू, अकलतरा के समाजसेवी छोटू कश्यप, पारस साहू, अविनाश साहू, डॉ. कैलाश बरेठ, अविनाश धीवर, गिरवर पटेल, रेवती यादव, पुष्पा यादव, श्रवण, अविनाश, आरसेटी से अरुण पाण्डेय, विक्टर कोसरिया, धनेश्वरी साहू, गनेशी लहरे, गायत्री साहू, गीता बाई कुर्रे, गुंजिया जाटवर, कामेश्वरी शायर, कुमारी बाई, लक्ष्मीन तेंदुलकर, नीलम दिब्य, प्रमिला बर्मन, रेवती बाई पटेल, रिंकी महंत, रोहिणी बरेठ, रुखमणि साहू, संजू साहू, सालनी साहू सुक्रिता भारद्वाज, सुप्रिया खूंटे, सुलोचनी बर्मन, सुशीला देवी, उषा चंद्रा, अनिता चंद्रा, पवन कुमारी, अनिता रात्रे, मंजू बर्मन, रौशनी भारद्वाज, दिलकुमारी, रामकुमारी यादव, तरुणी लता गबेल, सुनिता नवरंग, नीलम सिदार, सुनिता यादव, सुशीला लहरे, मुंगेश निराला, राधा यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

‘भाजी दीदी’ के में रूप में हुआ सम्मान
भाजी प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सहभागिता निभाई. इनमें 10 महिलाओं को ‘भाजी दीदी सम्मान’ से सम्मानित किया गया.
प्रथम – शर्मीला गोस्वामी सिवनी, 37 प्रकार की भाजी और मिक्स भाजी की सब्जी,
द्वितीय – रमशीला मानिकपुरी खोखसा, 15 प्रकार की भाजी व भाजी का गुलदस्ता, माला,
तृतीय – शैल कुमारी महंत उदयभाठा, 5 प्रकार की भाजी के साथ आकर्षक भाजी का बड़ा गुलदस्ता के साथ शामिल हुई. दुर्गा अनंत डोंगरी, ललिता बैष्णव जर्वे, रामबाई यादव पहरिया,समेत सात प्रतिभागियो को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. इन्हें भाजी दीदी का सम्मान दिया गया. इसी तरह बहेराडीह के पुष्पा यादव, ललिता यादव, दीप्ती झरना कश्यप, सुमित्रा यादव बहेराडीह, बीना यादव, अंजू साहू, गीता यादव, उषा करियारे, दुरपति रत्नाकर कोसमंदा, गौरी नामदेव, राधिका श्रीवास, रुखमणि पाण्डेय, शर्मीला गोस्वामी, सावित्री राठौर, सुभद्रा देवांगन, शैल कुमारी महंत उदय भाठा, सिवनी, रामबाई यादव,देवकुमारी खूंटे पहरिया, नीरा यादव, पार्वती यादव बसंतपुर, हेम बाई चंद्रा सरहर, धनबाई राजन धुरकोट, मंजू वर्मा फगुरम, विमला चौहान कूदरी, दुर्गा अनंत, धनेश्वरी, कविता, माहेश्वरी डोंगरी, रमशीला मानिकपुरी, खोखसा, मानमती मानिकपुरी खैरा नैला, भगवती लाठिया ठठारी, सरोज श्रीवास, ललिता वैष्णव जर्वे सक्ती, देविता यादव, उर्मिला यादव परसापाली रेड़ा समेत अन्य 98 प्रतिभागियों को सहभागिता पत्र वितरण किया गया.
रायगढ़ जिले के कुड़केल गांव के गेन्दाबाबा विद्याधर पटेल और उनके सहयोगी जय पटेल, नारायण गबेल उद्यानिकी महाविद्यालय रायगढ़ के प्रोफेसर अखिलेस्वर साहू ने मिलकर गेंदा का विशाल फूल माला से मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया.
