छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

विधायक ब्यास कश्यप ने विधानसभा में उठाए रेत घाट और पीएम सूर्यघर योजना से जुड़े अहम सवाल

जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने विधानसभा सत्र के दूसरे दिन जिले से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को सदन में उठाया। उन्होंने रेत घाट के संचालन को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सवाल करते हुए छत्तीसगढ़ में अनुसूचित क्षेत्र नियम 2023 के तहत स्वीकृत रेत घाटों की संख्या, पट्टे की अवधि और पट्टेदारों की जानकारी मांगी। इसके जवाब में सरकार ने बताया कि जिला जांजगीर-चांपा में नियम 2023 के तहत कोई भी रेत घाट स्वीकृत नहीं है, इसलिए आगे का प्रश्न उत्पन्न नहीं होता।

इसके साथ ही विधायक ब्यास कश्यप ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना को लेकर भी विस्तृत प्रश्न पूछे। सरकार की ओर से बताया गया कि 1 जनवरी 2025 से 25 नवंबर 2025 तक प्रदेश में कुल 13,042 घरेलू उपभोक्ताओं ने रूफटॉप सोलर संयंत्र लगवाए हैं। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार 2 किलोवाट तक 50 हजार रुपये प्रति किलोवाट तथा इससे अधिक क्षमता पर 45 हजार रुपये प्रति किलोवाट लागत तय की गई है। अब तक 9,748 उपभोक्ताओं को केंद्रांश और 7,615 को राज्यांश अनुदान मिल चुका है। शेष हितग्राहियों को अनुदान दिया जाना बाकी है। योजना के तहत 3 किलोवाट तक के संयंत्र के लिए 2 लाख रुपये तक का ऋण 6 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध है। शिकायत निवारण के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एन. बिम्बीसार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply