छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराजनीति

धान जब्ती पर उठे सवाल: बलौदा में जब्त वाहन छोड़े जाने को लेकर संशय, कार्रवाई की पारदर्शिता पर सवाल

जांजगीर-चांपा। प्रदेश के साथ ही जिले में धान की खरीदी जोर-शोर से हो रही है। इसके साथ ही कलेक्टर के मार्गदर्शन में खाद्य, राजस्व व कृषि उपज मंडी की संयुक्त टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, बीते शनिवार को बलौदा क्षेत्र के ग्राम नवगवां से धान लोड एक वाहन को जब्त कर बलौदा थाना में रखा गया था। लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया।

जिले के कृषि उपज मंडी नैला, चांपा व अकलतरा क्षेत्र में इन दिनों कलेक्टर के मार्गदर्शन में खाद्य, राजस्व व कृषि उपज मंडी की संयुक्त टीम ताबड़तोड़ कर रही है। अब तक पांच दर्जन से अधिक कार्रवाई की जा चुकी है, जिनमें वाहन व स्थानों से जब्त धान शामिल है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक बीते शनिवार को बलौदा क्षेत्र के ग्राम नवगवां से धान लोड एक वाहन को जब्त कर बलौदा थाना के हवाले किया गया था, लेकिन बाद में उस जब्त वाहन को किस आदेश के तहत छोड़ा गया यह सवाल जनता जानना चाहती है।

बलौदा टीआई राजीव श्रीवास्तव का कहना है कि ग्राम नवगवां से धान लोड वाहन जब्त कर थाना लाया गया था। लेकिन बाद में मंडी वाले अपने सुरक्षार्थ में रखने का हवाला देकर गाड़ी को ले गए। चूंकि धान जब्त गाड़ी की कार्रवाई मंडी थी इसलिए वाहन को उनके हवाले कर दिया गया।

मंडी अधिनियम की धारा 23 (4) के मुताबिक धान लोड वाहन को जब्त करने के बाद मामले की सूचना तत्काल सक्षम न्यायालय वर्ग एक को दी जानी चाहिए। एक अन्य प्रकरण में ग्राम जर्वे च से धान लोड जब्त दो वाहनों को जांजगीर थाना में रखा गया था। मामले की सूचना न्यायालय में दी गई तो वहीं न्यायालय के आदेश पर उक्त दोनों वाहनों को आज छोड़ा गया।

इस कार्रवाई को लेकर लोगों का सवाल अब भी यही है यदि ग्राम नवगवां से धान लोड वाहन को जब्त कर बलौदा थाना में रखा गया था और फिर बलौदा टीआई के मुताबिक जब्त वाहन को मंडी वाले ले गए तो आखिर जब्त वाहन गया तो कहां गया! यदि न्यायालय के आदेश से वाहन को छोड़ा गया है तो फिर सचिव मामले की जानकारी देने से आखिर बच क्यों रहे हैं। बहरहाल, इस पूरे मामले की सच्चाई का इ्रतजार जनता को रहेगा।

इस संबंध में हमनें कृषि उपज मंडी नैला के सचिव विवेक जायसवाल से भी बात करने की कोशिश की। पहले तो उन्होंने मामले के संबंध में बात करने के बाद कॉल बैक करने का हवाला देकर कॉल कट कर दिया। जब दो-तीन घंटे बाद भी उनका कॉल नहीं आया तो हमनें फिर उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

Leave a Reply