दक्षिण भारत यात्रा के लिए 9 जनवरी को होगी रवाना स्लिपर ऐसी बस

0 मकर संक्रांति पर्व पर चार प्रमुख धामों में से एक रामेश्वरम धाम में होगी पर्व स्नान
0 तिरुपति बालाजी,मल्लिकार्जुन श्रीशैलम, कन्याकुमारी, मदुरै, पद्मनाभम मंदिर ,श्री लक्ष्मी स्वर्ण मंदिर वैलुर, माता दंतेश्वरी सहित दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थस्थलों का कराया जायेगा दर्शन
0 लांचिंग से पूर्व दक्षिण भारत की 25 प्रतिशत सीट हुई अग्रिम बुक
0 माघी मेला स्नान के लिए जायेगी स्पेशल ऐसी स्लिपर बस
चांपा. हसदेव यात्रा द्वारा जारी वार्षिक धार्मिक यात्रा कैलेंडर अनुसार दक्षिण भारत की जनवरी माह की प्रथम यात्रा में क्षेत्र के श्रद्धालुओं से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।9 जनवरी से आरंभ होने वाली दक्षिण भारत यात्रा के लिए क्षेत्र के पच्चीस फीसदी श्रद्धालुओं ने अग्रिम बुकिंग कराकर अपना स्थान सुरक्षित करवा लिये हैं. समिति की धार्मिक यात्रा में शामिल होने क्षेत्र के श्रद्धालुओं में उत्साह बनी हुई है।
9 जनवरी 2026 को चांपा से व्हाया बिलासपुर दंतेवाड़ा होते हुए AC स्लिपर बस से दक्षिण भारत यात्रा के लिए रवाना होगी।माता दंतेश्वरी,तिरुपति बालाजी, मल्लिकार्जुन श्रीशैलम,कन्याकुमारी, मीनाक्षी मंदिर मदुरै, पद्मनाभम मंदिर,श्री लक्ष्मी स्वर्ण मंदिर वैलुर के साथ ही यात्रा रास्ते में पड़ने वाले दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थस्थलों का दर्शन कराया जायेगा। यात्रा उपरांत गृहनगर चांपा 21 जनवरी को वापस पहुचेंगी।समिति इसकी पूरी तैयारी में जुटी हुई है।यात्रा में लगने वाली सभी जरूरी सुविधाओं का निरीक्षण एवं अग्रिम बुकिंग समिति के सदस्योँ द्वारा कर ली गई है।समिति द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर के सभी यात्रा, माघी मेला स्नान व दक्षिण भारत यात्रा में मकर संक्रांति पर्व पर रामेश्वरम में स्नान के लिए समिति के प्रमुख सदस्यों भृगुनंदन शर्मा,पप्पु थवाईत, राजीव मिश्रा,चंद्रशेखर पांडेय एवं सिद्धनाथ सोनी से संपर्क कर अधिक जानकारी लेकर अपना स्थान सुरक्षित करा सकते हैं।

समिति का धार्मिक यात्रा वार्षिक कलेंडर जारी
हसदेव यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा समिति की यात्रा से प्रभावित होकर लगातार धार्मिक स्थलों के साथ साथ अन्य ऐतीहासिक/पौराणिक/पहाड़ी और मनोरंजनात्मक स्थलों का भ्रमण कराये जाने की मांग लगातार की जा रही थी।उन्हीं के मंशानुरूप समिति ने वार्षिक कैलेंडर जारी कर अपनी इच्छा व सुविधानुसार यात्रा चयन कर 10 से 50 प्रतिशत छूट के साथ साथ- दो एक- फायदे लो अनेक ऑफर का लाभ उठाकर समिति के विभिन्न यात्रा में शामिल होने के लिए हसदेव यात्रा चांपा से जुड़ सकते हैं।समिति की आगामी माह जनवरी से दिसम्बर 2026 की यात्रा में दक्षिण भारत यात्रा,चारधाम यात्रा, अमरनाथ यात्रा,नेपाल यात्रा,गुजरात,राजस्थान,उड़ीसा, असम,दार्जलिंग हिमांचल,लेह लद्दाख,गोआ,अंडमान निकोबार सहित द्वादश ज्योतिर्लिंगों का दर्शन आकर्षक लाभ के साथ कराये जाने का प्रावधान समिति का है।
माघी मेला स्नान के लिए जायेगी स्पेशल ऐसी स्लिपर बस
144 वर्षों के संयोग बाद पड़े महाकुंभ पर्व- प्रयागराज 2025 में दर्जनों बसों के द्वारा क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं को सकुशल शाही स्नान कराया गया। उस यात्रा से मिले अच्छे प्रतिसाद के बाद जनवरी माह 2026 में पड़ने वाले माघी मेला प्रयागराज में पड़ने वाले पर्व दिनांक 3 जनवरी (पौष पूर्णिमा),14 जनवरी (मकर सक्रांति) 18 जनवरी (मौनी अमावस्या),23 जनवरी (बसंत पंचमी), 1 फरवरी (मांघी पूर्णिमा) को पर्व स्नान कराया जायेगा साथ ही श्रद्धालुओं की मांग पर प्रयागराज, अयोध्या, बनारस, विंध्यवासिनी आदि प्रमुख तीर्थ स्थलों दर्शन कराया जा सकता है।