छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराजनीति

नेशनल हेराल्ड मामले में कोर्ट के फैसले के समर्थन में जिला कांग्रेस का भाजपा कार्यालय घेराव आज

जांजगीर-चांपा। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा चलाए जा रहे प्रकरण को खारिज किए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है। इस फैसले को कांग्रेस ने सत्य की जीत बताते हुए भाजपा पर राजनीतिक द्वेष के तहत कांग्रेस नेताओं की छवि खराब करने का आरोप लगाया है।

इसी के विरोध और न्यायालय के फैसले के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर-चांपा के तत्वावधान में आज 18 दिसंबर 2025, गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय का घेराव कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से मदनलाल अग्रवाल के पुराने पेट्रोल पंप, चांपा रोड, जांजगीर के पास आयोजित होगा।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन लोकतंत्र और न्याय के पक्ष में है तथा राजनीतिक बदले की भावना से की जा रही कार्रवाइयों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाई जाएगी।

जिला कांग्रेस कमेटी ने सभी कांग्रेसजनों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। विशेष रूप से पूर्व विधायकगण, एआईसीसी, प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्ष, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के जिला एवं विधानसभा पदाधिकारी तथा नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की अनिवार्य उपस्थिति का आग्रह किया गया है।

Leave a Reply