छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

चौथा स्तंभ न्यूज की खबर का एकबार फिर हुआ बड़ा असर, कोरबा रोड की नाली में डंप कचरे को जेसीबी से उठाकर तय स्थान में कराया गया डंप

जांजगीर-चांपा। चौथा स्तंभ न्यूज की खबर का एकबार फिर बड़ा असर हुआ है। हमनें दो दिन पहले एक खबर दिखाई थी, जिसमें हमनें दिखाया था कि नगरपालिका चांपा की सफाई गाड़ी शहर के गली कूचों से कचरा उठाकर कोरबा रोड की नाली में डाल रही है। खबर चलने के बाद नगरपालिका सीएमओ ने मामले में संज्ञान लेते हुए कोरबा रोड की नाली में डाले गए कचरे को जेसीबी के माध्यम से उठाकर तय स्थान पर डंप किया गया। साथ ही सफाई कर्मचारियों को इस संबंध में सख्त हिदायत भी दी गई है।

चांपा नगरपालिका के सफाई कर्मचारी बीते कुछ समय से शहर के गली कूचों से कचरा उठाकर उक्त कचरे को कोरबा रोड की नाली में डंप कर दे रहे थे। इस मामले की जानकारी मिलते ही जब हमनें पड़ताल की तो मामला काफी चौकाने वाला सामने आया था। कोरबा मार्ग में कई जगह शहर के गली कूचों से एकत्र किए गए कचरे को डंप किया गया था, जिसे हमनें कैमरे में कैद किया था। दो दिन पहले चौथा स्तंभ न्यूज ने इस आशय की खबर भी दिखाई थी। खबर में हमनें सफाई कर्मचारियों की लापरवाही की तस्वीर दिखाई थी।

इस पर चांपा नगरपालिका सीएमओ ने शहर से कचरा एकत्र कर कोरबा रोड की नाली में डंप किए जाने को लेकर सफाई कर्मचारियों को फटकार लगाई। साथ ही जेसीबी के माध्यम से कोरबा रोड के किनारे नाली में जगह-जगह डंप किए गए कचरे को उठाकर तय स्थान पर डंप कराया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी है कि इस तरह की लापरवाही भविष्य में सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply