छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

केरल में छत्तीसगढ़ के मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, बांग्लादेशी घुसपैठिया समझकर की गई लिंचिंग


सक्ती। सक्ती जिले के करही गांव निवासी मजदूर रामनारायण बघेल की केरल में लिंचिंग कर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना केरल के पलक्कड़ जिले की है, जहां कुछ लोगों ने उसे बांग्लादेशी घुसपैठिया समझकर घेर लिया और बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिससे परिजनों और गांव में आक्रोश व शोक का माहौल है।

जानकारी के अनुसार रामनारायण बघेल करीब एक सप्ताह पहले रोज़गार की तलाश में केरल गया था। पलक्कड़ में काम की खोज के दौरान कुछ लोगों ने उस पर चोरी और घुसपैठ का आरोप लगाते हुए मलयालम भाषा में सवाल-जवाब किए और फिर मारपीट शुरू कर दी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। परिजनों ने सरकार से मुआवजा देने और शव को गांव तक लाने में सहायता की मांग की है। सूचना मिलने के बाद परिजन केरल के लिए रवाना हो गए हैं।

पुलिस के अनुसार मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है। हालांकि, बिना किसी ठोस जानकारी के एक निर्दोष मजदूर की हत्या ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply