छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जांजगीर में कल से समर्थगुरु धारा का आध्यात्मिक सत्संग एवं तीन दिवसीय सिद्धार्थ ध्यान योग शिविर

0 सत्संग में 500 से अधिक लोगों के भाग लेने की संभावना

जांजगीर–चांपा। आध्यात्मिक चेतना, शील और संस्कार के प्रसार के उद्देश्य से समर्थगुरु धारा के तत्वावधान में आज से जांजगीर के एस.डी. पैलेस में तीन दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग एवं सिद्धार्थ ध्यान योग शिविर का भव्य आयोजन प्रारंभ हो रहा है। इस आयोजन में 500 से अधिक साधकों एवं श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में पहली बार समर्थगुरु धारा के चार तल के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे साधकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

आयोजकों के अनुसार, इससे पहले सितंबर माह में दो तल के ध्यान शिविर का सफल आयोजन किया गया था, जिसे साधकों से अत्यंत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। उसी कड़ी में अब इस विशेष आयोजन का विस्तार किया गया है। आज शाम 6 बजे विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

आयोजन के दौरान “शील और संस्कार – जीवन का आधार” विषय पर सत्संग, ध्यान एवं प्रश्नोत्तर सत्र होंगे। इसमें बच्चों और युवाओं को संस्कारित जीवन, आत्म-जागरूकता, मानसिक शांति और संतुलित जीवन जीने के मार्ग बताए जाएंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय आश्रम मुरथल से पधारे आचार्य कुलदीप जी एवं आचार्य माँ संजिला के सान्निध्य में ध्यान, साधना और समाधि की गूढ़ विधियों का अभ्यास कराया जाएगा।

Leave a Reply