छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

वरिष्ठ एवं प्रबुद्ध साहित्यकार पंडित मोहनलाल बाजपेयी की 13वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

जांजगीर-चांपा। निराला साहित्य मंडल के तत्वावधान में साहित्यश्री, वरिष्ठ एवं प्रबुद्ध साहित्यकार पंडित मोहनलाल बाजपेयी की 13वीं पुण्यतिथि पर एक गरिमामयी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 30 दिसंबर 2025 को सायंकाल 4 बजे से 7 बजे तक डी.बी. तनिष्क, सिवनी चौक चांपा स्थित सभागार में संपन्न हुआ। श्रद्धा, स्मृति और भावनाओं से ओत-प्रोत इस आयोजन में साहित्य, राजनीति और समाज के अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

सभा के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत रहे। उनके साथ विधायक जांजगीर-चांपा व्यास नारायण कश्यप, नगर पालिका अध्यक्ष चांपा प्रदीप कुमार नामदेव, पूर्व नपाध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल, जय थवाईत, कुलवंत सलूजा, शशिभूषण सोनी सहित अनेक वरिष्ठजन मंचासीन रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय बाजपेयी जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। वक्ताओं ने उन्हें साहित्य, संस्कृति और सादगी का प्रतीक बताया। अपने संबोधन में डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि “धीरेन्द्र बाजपेयी के मन में अपने पिता के प्रति अपार श्रद्धा है। अपने माता-पिता की स्मृति में इस प्रकार आयोजन करना सच्ची संतान धर्म का उदाहरण है।” उन्होंने समाज में बढ़ते विद्वेष पर चिंता जताते हुए आपसी प्रेम और सौहार्द बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने बाजपेयी जी को साहित्यिक एवं राजनीतिक चेतना से जुड़ा व्यक्तित्व बताया, जबकि पूर्व नपाध्यक्ष जय थवाईत ने उन्हें कांग्रेस का निष्ठावान सिपाही कहा। वक्ताओं ने निराला साहित्य मंडल की नींव रखने में उनके योगदान को स्मरण किया और कहा कि उनके जाने से समाज का एक मजबूत स्तंभ ढह गया है।

सभा में भावुक क्षण तब आए, जब उनके पुत्र धीरेन्द्र बाजपेयी ने रुंधे गले से कहा कि “जीवन के अंतिम क्षणों में मैं पिता जी के साथ था। उन्होंने मुझे नीयत, लगन और सद्व्यवहार की सीख दी।” भतीजे सुधीर बाजपेयी और पोते परिमल बाजपेयी ने भी स्मृतियों को साझा किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने किया तथा आभार प्रदर्शन धीरेन्द्र बाजपेयी ने किया। अंत में उपस्थित सभी जनों ने साहित्यश्री पंडित मोहनलाल बाजपेयी के श्रीचरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply