छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

चंडीपारा की महिलाओं ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ खोला मोर्चा, कलेक्टर–एसपी से की सख्त कार्रवाई की मांग

जांजगीर-चांपा। ग्राम पंचायत चंडीपारा में अवैध कच्ची शराब बिक्री से त्रस्त महिलाओं ने एकजुट होकर निर्णायक पहल की है। चंडी महिलाशक्ति संगठन के नेतृत्व में करीब 50 से अधिक महिलाओं ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। महिलाओं का कहना है कि शराब की खुलेआम बिक्री से गांव का माहौल बिगड़ रहा है और परिवारों पर बुरा असर पड़ रहा है।

इस मौके पर ग्राम पंचायत चंडीपारा के सरपंच तोषित रात्रे ने महिलाओं की इस पहल को “क्रांतिकारी कदम” बताते हुए कहा कि इससे गांव में शांति व्यवस्था सुदृढ़ होगी और नशामुक्त वातावरण बनेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रशासन के सहयोग से यह आंदोलन गांव के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगा।

आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. हेमंत कश्यप ने महिलाओं के आक्रोश को जायज ठहराते हुए कहा कि नशे का दुष्प्रभाव बच्चों तक पहुंचना समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने प्रशासन से त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई कर महिलाओं को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार सुनिश्चित करने की मांग की।

आम आदमी पार्टी जिला महासचिव, सामाजिक कार्यकर्ता एवं चंडीपारा निवासी विनय गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पहली बार गांव की नारी शक्ति को इस तरह संगठित और संघर्षशील रूप में देखा है। उन्होंने अवैध शराब विक्रेताओं से गैरकानूनी कारोबार छोड़कर गांव की प्रतिष्ठा बचाने की अपील की।

चंडी महिला समिति की प्रमुख पंचबाई डहरिया ने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि महिलाओं के सम्मान और गांव को नशामुक्त बनाने के लिए है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अब चुप नहीं रहेंगी और इस संघर्ष को अंत तक ले जाएंगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान श्रीमती अनुसुइया रात्रे, सावित्री महंत, हेमलता सोनी, धनबई कश्यप, सुखमति यादव, चंद्रिका सिदार, शांति टंडन, लक्ष्मी सिदार, शीला खन्ना, सुनीता दिवाकर, अनीता मिरी, मालती अंचल, सुशीला खरे, कीर्तन खरे सहित बड़ी संख्या में ग्राम की महिलाएं उपस्थित रहीं। महिलाओं ने प्रशासन से आश्वासन मिलने पर उम्मीद जताई कि उनकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी और अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Leave a Reply