छत्तीसगढ़

एक ही दिन में तीन न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी, छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश में मचा हड़कंप

बिलासपुर/राजनांदगांव/रीवा। एक ही दिन में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के तीन न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासन और न्यायिक व्यवस्था में हड़कंप मच गया। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर और राजनांदगांव के जिला न्यायालयों को, जबकि मध्यप्रदेश में रीवा जिला न्यायालय को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

धमकी भरा मेल मिलते ही तीनों न्यायालय परिसरों में अफरातफरी का माहौल बन गया। सुरक्षा को देखते हुए तत्काल सभी न्यायालयों को खाली कराया गया और न्यायिक कार्य स्थगित कर दिए गए। वकीलों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

सूचना मिलते ही पुलिस, बॉम्ब स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे। न्यायालय परिसरों की सघन तलाशी ली जा रही है और सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। प्राथमिक जांच में अभी तक किसी भी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन पूरे परिसर की बारीकी से जांच जारी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार धमकी देने वाले ई-मेल की तकनीकी जांच की जा रही है। साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है ताकि मेल के स्रोत, आईपी एड्रेस और भेजने वाले की पहचान की जा सके। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करने की अपील की है।

घटना के बाद न्यायालय परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। जांच पूरी होने और सुरक्षा एजेंसियों की अनुमति के बाद ही न्यायालयों में सामान्य कार्य बहाल किए जाएंगे।

Leave a Reply