सारागांव में शासकीय तालाब को पाटकर बनाया खेत, दस वर्षों से कर रहे धान बुआई

0 सांसद प्रतिनिधि ने अतिक्रमण का लगाया आरोप, 30 लाख के नुकसान की वसूली की कलेक्टर से की मांग
जांजगीर-चांपा। शासकीय तालाब को पाटकर विगत दस वर्षों से खेती करने का आरोप लगाते हुए सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए जांच कर खेती करने वाले के ऊपर एफआईआर करने की मांग की है।
जिले की तहसील सारागांव अंतर्गत नगर पंचायत सारागांव में भुवन भाष्कर पिता मोहन लाल यादव द्वारा प.ह.न.03 खसरा क्र.-244 रकबा 1.4040 हेक्टेयर शासकीय तालाब/मिसल रिकार्ड मे भी तालाब दर्ज है और इस तालाब के पार खसरा नं. 243 रकबा 0.1620 हेक्टेयर है जो कि कलार बंधाई के नाम से जाना जाता है उस तालाब को पाटकर विगत दस वर्षों से धान की खेती किया जा रहा है और अतिक्रमणकारी भुवन भास्कर यादव द्वारा धान को बेच कर लाखो रुपए कमा रहे है जिससे कि शासन को शासकीय संपत्ती की लाखों की हानि हो रही है। शिकायतकर्ता सांसद प्रतिनिधि अनुभव तिवारी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह राठौर ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए जांच कर शासकीय तालाब को पाटकर खेती करने वाले के ऊपर एफआईआर एवं विगत दस वर्षों खेती से अर्जित राशि की वसूली करने की मांग की है।
