उद्योग लगाने के लिए मिलेगा 10 लाख तक का अनुदान, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू

जांजगीर चांपा। जिले के उद्यमियों के लिए राहत भरी खबर है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस योजना के अंतर्गत बेकरी, खाद्य प्रसंस्करण इकाई, राइस मिल, मसाला उद्योग सहित अन्य सूक्ष्म खाद्य उद्योग स्थापित करने या मौजूदा इकाइयों के विस्तार पर लागत का 35 प्रतिशत अथवा अधिकतम 10 लाख रुपये तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
योजना का संचालन जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसके अंतर्गत राइस-दाल मिल, आटा-बेसन, मसाला, बेकरी, पापड़-बड़ी, अचार, जैम-जेली, पशु आहार, मशरूम उत्पाद, मखाना, दूध एवं दुग्ध उत्पाद जैसे विभिन्न खाद्य उद्योग शामिल हैं। इच्छुक आवेदक नई इकाई लगाने या पुरानी इकाई के विस्तार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। परियोजना लागत का 10 प्रतिशत हिस्सा आवेदक को स्वयं निवेश करना होगा, जबकि शेष राशि बैंक ऋण के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। अनुदान राशि अधिकतम 10 लाख रुपये तक सीमित रहेगी।
योजना से संबंधित जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया में सहायता के लिए जिला प्रशासन ने जिला स्तर पर डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन के रूप में संतोष शुक्ला को नियुक्त किया है। इच्छुक उद्यमी मोबाइल नंबर 9893936418 पर संपर्क कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में आवेदन जमा कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।