छत्तीसगढ़ में नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा: शिवरीनारायण से शुरू होगी समावेशी विकास की पहल

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जननेताओं दीपक दुबे, ओंकार सिंह गहलोत, कृष्ण भट्ट, प्रेम प्रकाश साहू, धनंजय रात्रे, संजय सिंह, अर्जुन राठौर, घनश्याम चंद्रा और बसंत बरेठ ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की है।
नेताओं ने बताया कि पार्टी की स्थापना 12 मई को माता शबरी के जन्मस्थल और प्रभु जगन्नाथ स्वामी के मूल स्थान शिवरीनारायण में की जाएगी। इस अवसर पर एक विशेष बैठक भी आयोजित होगी, जिसमें सैकड़ों समर्थक शामिल होंगे।
इस नवगठित पार्टी का मुख्य उद्देश्य आम जनता के जीवन स्तर को सुधारना है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, रोजगार जैसी बुनियादी जरूरतों को सुलभ और सुचारु रूप से उपलब्ध कराना पार्टी का प्रमुख एजेंडा होगा।
पार्टी का विजन है कि मजदूर, किसान, व्यापारी या संपन्न वर्ग—सभी को समान अवसर मिलें और वे प्रदेश के विकास में बराबरी से भागीदारी निभा सकें।
जननेताओं ने कहा कि यह आंदोलन जनसरोकारों पर आधारित है और प्रदेश में राजनीतिक विकल्प के रूप में मजबूती से उभरेगा।
