छत्तीसगढ़रायगढ़।

पूंजीपथरा क्षेत्र के मां मनी उद्योग में हुए हादसे के शिकार दो श्रमिकों की इलाज के दौरान रायपुर में मौत की खबर

रायगढ़।  पूंजीपथरा क्षेत्र के माँ मनी उद्योग में हुए हादसे के शिकार दो श्रमिकों को इलाज के लिए राजधानी रायपुर अस्पताल भेजा गया था। बताया जा रहा है कि बीती देर शाम इलाज के दौरान एक श्रमिक की मौत हो गई है~वहीं दूसरे श्रमिक ने दरमियानी रात लगभग 3 बजें अंतिम सांस ली। 

सूत्रों के मुताबिक दोनों बिहार के श्रमिक बतायें जा रहें हैं~एक पटना का और एक मुजफ्फरपुर का, बीती देर रात एक मृतक का पोस्टमार्टम कर उसके शव को एंबुलेंस के माध्यम से बिहार भेजा गया है,वहीं एक श्रमिक के शव को रायपुर से बिहार भेजने की तैयारी की जा रही है!

जो जानकारी आ रही है~उसके मुताबिक मृतक के परिजनों को उनके एकाउंट में कंपनी द्वारा एग्रीमेंट करके राशि दी जा रही है~तथा एक~एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता की गई!