प्रेम विवाह के बाद 5 माह की गर्भवती पत्नी की हत्या, शव बोरे में भरकर खेत में फेंका; दहेज हत्या का केस दर्ज

मुजफ्फरनगर। जिले के भाबसी रायपुर गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 22 वर्षीय गर्भवती महिला अनिता की हत्या कर दी गई। अनिता ने प्रेम विवाह किया था और वह महज दो दिन पहले ही अपने पति विशाल के साथ ससुराल आई थी। सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
अनिता मूल रूप से वहलना गांव की रहने वाली थी। करीब एक साल पहले उसने गांव भाबसी रायपुर निवासी विशाल से प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद दोनों बाहर रह रहे थे, लेकिन 18 मई को विशाल उसे अपने गांव लेकर आया था।
सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे अनिता ने 112 नंबर पर कॉल कर ससुराल में झगड़े की जानकारी दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कर दिया। लेकिन कुछ ही घंटों में अनिता की मौत हो गई।
पुलिस को सूचना मिली कि महिला की मौत हो गई है और उसका शव गायब है। जब दोबारा पुलिस पहुंची तो घर पर ताला लगा मिला और ससुराल पक्ष फरार था। रात को गांव के बाहर गन्ने के खेत से अनिता का शव बरामद हुआ, जो प्लास्टिक के कट्टे में बंद था।
अनिता के पिता रामपाल ने विशाल और उसके परिवार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि विशाल ने हाल ही में गाड़ी के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे कुछ समय बाद पैसे देने की बात कह रहे थे।
एसएसपी का बयान
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मृतका के गले पर निशान पाए गए हैं, जो हत्या की ओर इशारा करते हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। एक युवती से पूछताछ जारी है और आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।