क्राइमछत्तीसगढ़

नशे में धुत शराबी पिता ने पीट पीटकर अपने तीन साल के मासूम बेटे की ले ली जान

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के आमदी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक नशे में धुत पिता ने अपने ही तीन साल के मासूम बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

यह दर्दनाक घटना दुगली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, आरोपी संजय मरकाम नशे की हालत में था, जब उसने अपने बेटे शौर्य मरकाम को पीटना शुरू किया। मारपीट के दौरान बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे वह बेसुध हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में शौर्य को नरहरपुर स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मासूम की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। हर कोई इस त्रासदी से स्तब्ध है और लोगों की आंखें नम हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता संजय मरकाम को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संजय अक्सर शराब के नशे में रहता था और उसी नशे में उसने इस अमानवीय घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।