छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपादेश- विदेशफिल्मी दुनियाबिलासपुरराजनीतिराज्य एवं शहररायपुर

छत्तीसगढ़ी फ़िल्म “मर जाहूँ तोर मया म” का गाना रिलीज होते ही मचा रहा है धूम, 24 घंटे में YOUTUBE पर 50,000 से ज्यादा दर्शकों ने देखा

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ी सिनेमा एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर छा गया है। बी.टी.एस. फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म “मर जाहूँ तोर मया म” का पहला गाना “कनिहा मा बेनी झूलाए कैसे” रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। 10 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे AVM यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए इस गीत को मात्र 24 घंटों में 50,000 से अधिक लोगों ने देखा और सराहा।

गाने को अपनी सुरीली आवाज़ से सजाया है सुनील सोनी और कंचन जोशी ने, जिनकी मधुर गायकी ने श्रोताओं का दिल जीत लिया है। गीत के संगीतकार घनश्याम गंधर्व हैं जबकि गीतकार दिलीप कौशिक ने अपनी भावपूर्ण रचना से इसे खास बनाया है।

आप भी इस गाने को देखें, लाइक करें, शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें।

इस फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक अखिलेश कोमल हैं। फिल्म में लक्षित झांझी और आरवी सिन्हा ने शानदार अभिनय का प्रदर्शन किया है, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने में सफल रहेगा। फिल्म की सिनेमाई प्रस्तुति और संगीतमय अंदाज इसे अन्य छत्तीसगढ़ी फिल्मों से अलग बनाता है।

“मर जाहूँ तोर मया म” फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को छत्तीसगढ़ के संपूर्ण सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। गाने को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया से साफ है कि फिल्म भी बड़े स्तर पर दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब होगी।