देश- विदेशफिल्मी दुनिया

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर दोबारा फायरिंग, गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर ली जिम्मेदारी

मुंबई में अगली कार्रवाई की धमकी, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटीं

कनाडा के सर्रे (Surrey) शहर में स्थित मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे “Kaps Cafe” पर दोबारा फायरिंग की खबर सामने आई है। इस घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया के माध्यम से ली है। सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में साफ तौर पर लिखा गया है कि अगर अब भी “रिंग” नहीं सुनी गई, तो अगली कार्रवाई मुंबई में की जाएगी।

इस घटना का एक 9 सेकेंड का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग की आवाज सुनाई देती है। वीडियो के साथ जारी पोस्ट में लिखा गया है –
“जय श्री राम, सत श्री अकाल, राम राम सभी भाइयों को… कपिल शर्मा के कैफे पर जो फायरिंग हुई, उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेता है। कॉल की गई थी, रिंग नहीं सुनी गई, इसलिए कार्रवाई करनी पड़ी। अब भी रिंग नहीं सुनी गई तो अगला कदम मुंबई में उठाया जाएगा।”

मुंबई पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे मामले को लेकर सतर्क हो गई हैं और फायरिंग की सत्यता को वेरीफाई किया जा रहा है।

यह पहली बार नहीं है जब कपिल शर्मा के कैफे को निशाना बनाया गया है। इससे पहले 10 जुलाई को भी इसी कैफे पर फायरिंग हुई थी। उस घटना के बाद कैफे प्रबंधन ने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी करते हुए कहा था,
“यह घटना दिल तोड़ने वाली है, लेकिन हम इससे उबर रहे हैं और हार नहीं मानेंगे। हम हिंसा के खिलाफ हैं और कैफे को एक सुरक्षित व सौहार्दपूर्ण जगह बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

सर्रे पुलिस सेवा (SPS) ने जानकारी दी कि उन्हें 10 जुलाई की रात स्थानीय समयानुसार 1:50 बजे एक प्रतिष्ठान से गोलीबारी की सूचना मिली थी। पुलिस के अनुसार,
“8400 ब्लॉक, 120 स्ट्रीट पर स्थित प्रतिष्ठान पर गोलियां चलाई गईं, जिससे संपत्ति को नुकसान पहुंचा। घटना के वक्त कर्मचारी अंदर मौजूद थे, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।”

यह कैफे 4 जुलाई को ही शुरू हुआ था और कुछ ही दिनों में दो बार निशाना बनाया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रबंधन ने पुलिस और स्थानीय प्रशासन का आभार जताया है।

कपिल शर्मा की ओर से अभी तक इस घटना पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह घटना न सिर्फ कनाडा बल्कि भारत में भी चिंता का विषय बन चुकी है, खासकर तब, जब अगली कार्रवाई की धमकी मुंबई के लिए दी गई है।