फिल्मी दुनिया

‘वॉर 2’ पर सेंसर बोर्ड की कैंची, डायलॉग्स और सीन्स में बदलाव के बाद मिलेगी रिलीज की मंजूरी

मुंबई। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड की ‘कैंची’ से गुज़री है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस स्पाई थ्रिलर का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी और यह YRF स्पाई यूनिवर्स का एक बड़ा हिस्सा मानी जा रही है।

डायलॉग्स और इशारों पर आपत्ति
रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBFC ने फिल्म में छह जगह डायलॉग्स को बदलने और एक विवादित इशारा हटाने के निर्देश दिए हैं। यह इशारा एक विवादित डायलॉग के लगभग एक मिनट बाद आता था। इसके अलावा, एक अश्लील संवाद को भी संशोधित किया गया है। सभी बदलावों के बाद फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट मिला है।

कियारा आडवाणी के सीन में कटौती
बोर्ड ने कुछ सीन्स को ‘संवेदनशील’ बताते हुए लगभग 9 सेकंड की ‘सेंसुअल’ फुटेज हटाने को कहा है। माना जा रहा है कि यह कट कियारा आडवाणी के बिकिनी सीक्वेंस से जुड़ा है।

फिल्म की अवधि हुई कम
शुरुआत में ‘वॉर 2’ की लंबाई 2 घंटे 59 मिनट 49 सेकंड थी, लेकिन प्रोडक्शन टीम ने खुद इसे एडिट कर 2 घंटे 51 मिनट 44 सेकंड कर दिया। यह कटौती CBFC के निर्देश पर नहीं, बल्कि फिल्म को अधिक टाइट और क्रिस्प बनाने के लिए की गई।

ऋतिक बनाम जूनियर एनटीआर
फिल्म में ऋतिक रोशन ‘मेजर कबीर धालीवाल’ और जूनियर एनटीआर ‘विक्रम’ नामक एक भारतीय जासूस के किरदार में नज़र आएंगे। कहानी में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

रिलीज डेट
‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को, स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले, सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह 2019 की ब्लॉकबस्टर ‘वॉर’ की सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने साथ काम किया था।