मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा नैला-जांजगीर ने दुर्गा उत्सव समिति का किया सम्मान

जांजगीर-चांपा। मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा नैला-जांजगीर द्वारा श्री श्री दुर्गा उत्सव समिति नैला-जांजगीर के अध्यक्ष एवं सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (जोन-4) अमर सुल्तानिया के मार्गदर्शन और प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत गांधी के निर्देश पर किया गया।
शाखा की अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष राजेश पालीवाल सहित समस्त सदस्यों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि श्री श्री दुर्गा उत्सव समिति बीते कई वर्षों से विभिन्न श्रृंगारों के साथ माँ दुर्गा की स्थापना करती आ रही है। समिति द्वारा किए जाने वाले इन विशेष आयोजनों की धूम न केवल शहर और राज्य तक सीमित है, बल्कि पूरे देश-विदेश में प्रसिद्ध हो चुकी है।
हर वर्ष समिति लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए भव्य दुर्गा उत्सव का आयोजन करती है। इस सराहनीय कार्य के लिए समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने कहा कि “यह हमारे शहर के लिए गर्व की बात है कि दुर्गा उत्सव समिति लगातार नए-नए श्रृंगार के साथ माता की स्थापना कर रही है, जिससे जांजगीर की अलग पहचान बनी है। ऐसे में हमारा भी दायित्व है कि समिति के प्रयासों को सम्मानित करें।”
कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच और जागृति शाखा के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। इनमें प्रांतीय निर्देशक श्रीमती सुनीता मोदी, अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल, सचिव श्रीमती मनीषा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती पूनम जगनी, श्रीमती अनीता अग्रवाल, श्रीमती काजल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सदस्य शामिल रहे।