तपसीधाम वृद्धाश्रम में रह रहे बाबा की एनीकट में डूबने से मौत

जांजगीर-चांपा। तपसीधाम जन सेवा समिति, लछनपुर में रह रहे वृद्ध बाबा रथराम चंद्रा (69) की एनीकट में डूबने से मौत हो गई। घटना 2 अक्टूबर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बाबा चांपा की ओर जाने के लिए एनीकट मार्ग से गुजर रहे थे, तभी उनका पांव फिसल गया और वे पानी में गिर गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें गिरते और डूबते देखा, लेकिन तत्काल किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी। शुक्रवार को जब शव पानी में ऊपर आया तब मामले की जानकारी पुलिस को हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
शुरुआत में परिजन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही शव बरामद हो गया। घटना स्थल सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में होने के कारण आगे की कार्रवाई वहीं की गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।