सेवा पखवाड़ा में मड़वा विद्युत संयंत्र कर्मियों ने रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर में लिया भाग, स्वच्छता कार्य एवं मैराथन दौड़ का आयोजन कराया

0 छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी, अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह
0 सेवा पखवाड़ा में जनसेवा के कार्यों में Circle जुटे रहे विद्युत कर्मचारी
जांजगीर-चांपा। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र (एबीवीटीपीएस) मडवा में जनसेवा का पर्व सेवा पखवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह कार्यक्रम शासन के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विद्युत संयंत्र एवं आसपास के गांवों में आयोजित किए गए। जन-जागरूकता एवं सेवा कार्य के लिए रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान एवं मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ।
सेवा पखवाडा का शुभारंभ 17 सितंबर को विद्युत संयंत्र के तकनीकी भवन सभागार में मुख्य अभियंता श्री एचएन कोसरिया की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर सेवा पखवाड़ा की जानकारियां कर्मचारी, अधिकारी एवं श्रमिकों के बीच साझा की गई। 18 सितंबर को जिला चिकित्सालय, जांजगीर के सहयोग से पाॅवर जनरेशन कंपनी के विभागीय अस्पताल मड़वा मे रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 36 व्यक्तियों ने रक्तदान कर जनजागरूकता की मिसाल कायम की। 22 से 24 सितंबर के बीच ग्राम मड़वा, तेंदूभाठा एवं औराईकला में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। तेन्दूभाठा में 95, मड़वा में 109 एवं औराईकला में 130 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांचकर उन्हें दवाइयां बांटी र्गइं। स्वास्थ्य शिविर के संचालन एवं समन्वय में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके. साहू, चिकित्सा अधिकारी डा. विकेन्द्र सिंह एवं विभागीय अस्पताल की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

24 सितंबर को विद्युतनगर आवासीय परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सफाई करते हुए श्रमदान किया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री एचएन. कोसरिया द्वारा स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। सफाई कर्मियों को उनके निरंतर सहयोग के लिए मुख्य अभियंता के हाथों सम्मानित भी किया गया। 28 सितंबर को विद्युतनगर आवासीय परिसर मार्ग पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक, महिलाओं एवं बच्चों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। मैराथन दौड़ में रूद्र कंवर को प्रथम स्थान, दिलीप तिग्गा को द्वितीय एवं पवन मेहरा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अभियंता के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैराथन का आयोजन क्षेत्रीय क्रीड़ा सचिव किशोर कुमार टोप्पो, सहसचिव दिनेश मेश्राम एवं सहायक प्रबंधक (पर्यावरण) संजय कुमार झा के समन्वय एवं सहयोग से किया गया। सेवा पर्व पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता ए.के.साह, एसडी, द्विवेदी, आरएल. धु्रव, आरके. साव एवं एन.लकरा समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपना भरपूर योगदान दिया।
