छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

हरि लीला ट्रस्ट का “सफलता संकल्प उत्सव 2025”: ज्ञान, सेवा और प्रेरणा का भव्य संगम 16 अक्टूबर को

जांजगीर चांपा। हरि लीला ट्रस्ट, बनारी (जांजगीर-नैला) द्वारा आयोजित मेगा इवेंट “सफलता संकल्प उत्सव 2025” का भव्य आयोजन आगामी 16 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन होटल ड्रीम पॉइंट, जांजगीर में दोपहर 4:00 बजे से 7:00 बजे तक संपन्न होगा।

यह आयोजन समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तित्वों, प्रतिभावान विद्यार्थियों और प्रेरक संस्थाओं को एक ही मंच पर सम्मानित करने का विशेष अवसर बनेगा।

इस उत्सव में प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थान एवं कॉलेज भाग लेंगे, जो अपने करियर गाइडेंस स्टॉल्स के माध्यम से छात्रों और युवाओं को उच्च शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं तथा करियर निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन देंगे।

कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही हरि लीला ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता “महापरीक्षा अभियान” के विधानसभा स्तरीय फाइनल राउंड के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं, तथा विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी मंच पर सम्मान प्रदान किया जाएगा।

ट्रस्ट द्वारा इस आयोजन के अंतर्गत “प्रेरणा सम्मान” के तहत राज्यपाल/राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक, समाजसेवी संस्थाएँ, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, भूतपूर्व सैनिक, कवि-रचनाकार, रक्तदान संगठन, धार्मिक आयोजन समितियाँ, खेल संघों के पदाधिकारी, तथा पीएससी, व्यापम, नीट, जेईई, सब इंस्पेक्टर जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

इस संबंध में हरि लीला ट्रस्ट के सचिव अमर सुल्तानिया ने बताया कि “सफलता संकल्प उत्सव केवल एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच, सेवा भावना और सफलता की प्रेरणा जगाने का एक अभियान है। इस मंच के माध्यम से हम युवा पीढ़ी में आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रोत्साहित करना चाहते हैं।”
इस अवसर पर जिले के प्रबुद्ध नागरिकों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति इस आयोजन को यादगार और प्रेरणादायी बनाएगी।

Leave a Reply