कोरबा

कोरबा सांसद पहुंची दुर्घटनास्थल, 3 युवकों की मौत पर शोक जताया

कहा- सड़क हादसों पर प्रभावी नियंत्रण की आवश्यकता

कोरबा। दर्री मार्ग पर हसदेव नदी के ऊपर नया पुल के रास्ते में शनिवार- रविवार की मध्य रात्रि हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार शहर के तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। कोरबा प्रवास पर चल रहीं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत को आज सुबह जैसे ही इस हृदय विदारक घटना की जानकारी हुई, वह दुर्घटना स्थल पहुंचीं।

उन्होंने अधिकारियों से दुर्घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए हादसे में मृतकों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को सबल प्रदान करने भगवान से प्रार्थना की है, उन्होंने कहा कि सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी और ठोस कार्य किए जाने की जरूरत है।बता दें कि इस हादसे में यश गोयल पिता मनोज अग्रवाल 28 वर्ष निवासी एसएस ग्रीन कोरबा, दीपक सिंह पिता सदानंद सिंह 22 वर्ष निवासी राताखार, रुपेश गोयल पिता श्याम गोयल 28 वर्ष निवासी डीडीएम रोड कोरबा की मौत हुई है साँसद ज्योत्सना महंत के साथ कॉंग्रेस नेत्री श्रीमती उषा तिवारी, श्रीमती सपना चौहान, श्रीमती प्रशांति सिंह ,श्रीमती रूपा मिश्रा, साँसद प्रतिनिधि किरण चौरसिया उपस्थित रहे !